सपोटरा पंचायत महाराजपुरा के कानरदा की झोपड़ी में अज्ञात जंगली जानवर के हमले में 66 भेड़-बकरियों की ही मौत हो गई, जबकि 24 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए।पीड़ित पशुपालक बाबूलाल गुर्जर और हरिकेश गुर्जर ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि रविवार देर रात्रि को अज्ञात जंगली जानवर ने उनके पशु बाड़े में हमला किया था। सूचना पर वन विभाग के नाका प्रभारी मौके पर पहुंचे।