मुसाबनी: पश्चिमी मुसाबनी पंचायत में मुखिया बसंती सोरेन ने असहायों के बीच घर-घर जाकर कंबल वितरण किया
पश्चिमी मुसाबनी पंचायत अंतर्गत गौडपाड़ा, नर्स लाइन, सड़कघुटु सहित अन्य क्षेत्रों में सबर समुदाय के लोगों, दिव्यांग, वृद्धा एवं विधवा सहित चलने-फिरने में असमर्थ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस कंबल वितरण कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि स्वयं पंचायत की मुखिया श्रीमती बसंती सोरेन ने घर-घर जाकर कंबल वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।