बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गनफरी गांव निवासी अजीत का पुत्र हैप्पी ट्रक में परिचालक था। बताते हैं कि भोर पहर मरका से मौरंग लादकर रायबरेली जा रहे थे। तभी उसरैना के समीप टायर में फंसी गिट्टी निकालने के लिए हैप्पी उतरा और गिट्टी निकालने लगा तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।