बीना थाना क्षेत्र में जनपद पंचायत कार्यालय के पास सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के दौरान एक पुलिस आरक्षक सीढ़ी से फिसलकर गिर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। घायल आरक्षक का नाम संत कुमार झारिया उम्र 42 वर्ष निवासी सागर जो रेडियो शाखा में तैनात हैं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया।