अरवल: अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल, कई PMCH रेफर
Arwal, Arwal | Dec 22, 2025 अरवल जिले के अलग-अलग जगह पर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें बाइक और ऑटो की टक्कर में आधे दर्जन लोग जख्मी होने की सूचना है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में नारायण कुमार गाजीपुर, सुनील कुमार परियारी किंजर ,आशीष कुमार निरंजनपुर, संतोष कुमार , रमेश कुमार पौंदिल, शकुंतला देवी घायल हो गई जिसे इलाज के लिएभर्ती कराया