वर्तमान जगत में किसी भी काम में सफलता पाना हो तो रुचि के बिना नहीं होसकता।हम धर्म को उपेक्षित कर देते हैं।धर्म की वाहवाही सब करते पर अनुकरण में कम लोग ही लग पाते।टीवी देखते हैं मजे के लिए और सामायिक! धर्म करने के लिए व्यक्ति दिवस, पर्व,विशिष्ट अवसर पर जुड़ते हैं।प्रेरणा चाहिए।धर्म के लिए बच्चे को प्रेरित करते हैं, कतिपय कारणों से फिर रूक जाते तो इसमें घाटा क