जैतपुर रसमोहनी गांव से आठ हाजियों का काफिला उमराह के लिए रवाना हुआ। इनमें हाजी महबूब, अमीरन बी, हाजी अय्यूब, शहीदन बी, हाजी उस्मान, हाजी गुलाम मोहम्मद, उनकी पत्नी एवं उनकी मां शामिल हैं। रविवार शाम 4 बजे गांव वासियों व परिजनों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर मुबारकबाद दी और सकुशल यात्रा की दुआ की।