बनखेड़ी: एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा अज्ञात युवक, एम्बुलेंस न मिलने पर पवन चौधरी ने ट्रैक्टर से पहुंचाया अस्पताल
ठैनी रेलवे गेट नंबर 243 के पास मंगलवार की रात को बड़ा हादसा हो गया, जब इटारसी से जबलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से एक अज्ञात युवक अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल ठैनी निवासी कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पवन चौधरी को सूचना दी।