सुगौली: सुगौली विधानसभा क्षेत्र के जद यू पार्टी के लोग पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट हुए, कहा- नीतीश कुमार के लिए हैं समर्पित
सुगौली विधानसभा के जद यू पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी हुए एकजुट। पार्टी कार्यालय में शनिवार को ग्यारह बजे हुई बैठक। सभी ने नीतीश कुमार को जिताने का लिया संकल्प। कहा गया कि सभी समर्थक एकजुट हैं और नीतीश कुमार की सरकार बनाने में मदद करेंगे।