बिल्सी: सपा के वरिष्ठ नेता प्रेमपाल सिंह यादव का निधन, मिश्रीपुर मुकईया गांव से कई बार रह चुके थे प्रधान, शोक की लहर
Bilsi, Budaun | Jun 1, 2025 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मिश्रीपुर मुकईया गांव से कई बार प्रधान रह चुके प्रेमपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर बदायूं सांसद आदित्य यादव ने गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की, इसके अलावा सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी अजमल खान,कविंद्र सक्सेना,किशोरी लाल, उदयवीर शाक्य,दीपक चौहान ने गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।