असरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित असरगंज बाजार एवं मारवाड़ी टोला में रविवार 12:00 pm से नाली एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के कारण विक्रमपुर महावीर स्थान मोड़ पर सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई है। इससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के अमैया, चौरगांव, मकवा, जोरारी एवं सजुआ पंचायत के ग्रामीणों को अब लगभग तीन किलोमीटर अतिरि