हरिद्वार: रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार कार चालक महिला ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, लोगों ने किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
देवपुरा चौक पर शनिवार रात रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। कार महिला चला रही थी। मौके पर इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा काटा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोगों ने समझबुझा कर मामला शांत कराया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।