चुराह: साहू में आज स्थानीय लोगों ने दंगल मेले का आयोजन किया, पहलवानों ने दिखाया दमखम
Chaurah, Chamba | Sep 11, 2025 चम्बा जिला में लगातार दंगल मेलों का दौर जारी है ऐसे में चुराह क्षेत्र के पहलवानों ने भी इस दंगल मेले भाग लिया। मेलों में लोगों ने जलेबी खाने का आनंद लिया इसके साथ ही खरीददारी भी की। इस मेले में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली इसके साथ ही लोगों ने आपसी भाईचारे की मिसाल भी पेश की