सासाराम: दरिगांव थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को भेजा न्यायिक हिरासत में
Sasaram, Rohtas | Nov 20, 2025 गुरुवार को दोपहर 3:00 करीब पुलिस ने बताया कि दरिगांव थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय सासाराम के तीन अलग-अलग जे.जे.बी. मामलों में वांछित तीन विधि-विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ये गिरफ्तारियाँ क्रमशः जे.जे.बी. नं-458/23, जे.जे.बी. नं-343/24 और जे.जे.बी. नं-191/23 के तहत की गईं। सभी बालकों को उनके घरों एवं संबंधित क्षेत्रों से हिरासत