भुसावर: हलैना पुलिस ने घर से गायब युवती को दिल्ली से किया दस्तयाब, युवती की इच्छा पर युवक के साथ भेजा
हलैना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई युवती को दिल्ली से दस्तयाब किया गया है। थाना प्रभारी रामअवतार मीणा के अनुसार 29 अक्टूबर को युवती के घर से गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया। एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में प्रभारी रामअवतार मीणा, एएसआई रामू सिंह, कास्टेबल मधु कुमारी, देवी सिंह, नीरज शर्मा आदि को शामिल किया गया। टीम ने युवती की तलाश की।