हरिद्वार: खालाटीरा स्थित घर में चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने की छापेमारी, तस्कर गिरफ्तार, 3000 लीटर लहन बरामद
सिडकुल थाना पुलिस ने खालाटीरा गांव में एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जो अपने ही घर में कच्ची शराब बनाने का काम कर रहा है। आरोपी के कब्जे से तीस लीटर कच्ची शराब, भट्टी और करीब 3000 लीटर लहन भी बरामद किया। पुलिस ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया जबकि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।