कोरांव: कोरांव में घने कोहरे के कारण गलन और ठंड बढ़ी, मानव, पशु, पक्षी बेहाल, दलहन और तिलहन फसलों को पहुंच रहा नुकसान
कोरांव तहसील क्षेत्र में अचानक गलन और ठंड में वृद्धि हुई है, साथ ही घने कोहरे का प्रकोप भी बढ़ गया है। दो दिन पहले धूप निकलने के बाद मौसम में यह बदलाव आया है। इससे जनजीवन, पशु-पक्षी और फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बुधवार रात से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाने लगा था, जो बृहस्पतिवार सुबह तक इतना सघन हो गया कि दृश्यता लगभग शून्य हो गई।