शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार कड़कती ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष किए जाने वाली अलाव की व्यवस्था में घोर कमी देखने को मिल रहा है। अब तक कई चौकचौराहों में व्यवस्था नही किया गया है। जिसको लेकर ग्रामीण और राहगीरों ने नाराजगी जाहिर किया है। भीषण सितलहरी और कड़कती ठंड में सिर्फ मसलिया और दलाही दो जगहों में अलाव की व्यवस्था किया गया है...