लवारन-कानोड़िया पुरोहितान सड़क पर दो पिकअप वाहनों की आमने-सामने टक्कर में दो जने घायल हो गए। घायलों में लवारन निवासी भंवराराम दर्जी और उनकी बेटी शामिल हैं। भंवराराम को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। हादसा कानोड़िया पुरोहितान के माले जी की ढाणीया के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।