करौली: अतेवा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, जाम लगाने की दी चेतावनी
करौली के अतेबा ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर करौली एसडीएम ने 30 नवंबर 2025 को अतिक्रमण हटाने के आदेश किए थे।ग्रामीण अतिक्रमण हटने का इंतजार करते रहे। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं पहुंचे इसके विरोध में लोगों ने रविवार दोपहर 3:00 बजे विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों ने जाम लगाने की चेतावनी दी है।