टाउन शहर के बस स्टैंड के पास स्थित जैन अस्पताल के नजदीक बना हुआ घुमावदार मोड वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। गुरुवार अल सुबह रावतसर की तरफ से आया ग्रिट से भरा एक ट्रॉला मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रॉले में भरी सारी ग्रिट सड़क किनारे बिखर गई। अस्पताल के बाहर खड़ी एक कार ग्रिट के नीचे दबने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।