कोईलवर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड से बचाव के लिए सरकारी स्तर पर किसी ठोस व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक अलाव या अन्य सुविधाए उपलब्ध नहीं कराई गई है।