कोरांव: कोसफरा कला गांव के ठेकेदार के दोनों हाथ सीढ़ी से गिरकर टूट गए, निजी अस्पताल में भर्ती, बीमा क्लेम रद्द
विकास खंड कोरांव के एक सप्लायर गत सोमवार को सुबह घर की सीढ़ी से फिसल कर गिरने के कारण दोनों हाथ टूट गए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा कला गांव निवासी ठेकेदार भगवान सिंह गत सोमवार को सुबह अपने घर पर छत की सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे इसी दौरान वे फिसल कर गिर गए और उनके दोनों हाथ टूट गए। ठेकेदार प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।