खागा: फ़तेहपुर में 36 ओवरलोड वाहनों को सीज कर भूले अधिकारी, मोटर मालिक किस्त जमा करने के लिए परेशान
Khaga, Fatehpur | Nov 17, 2025 फतेहपुर जिले में STF की कार्रवाई के बाद अपनी गर्दन बचाने में लगे जिम्मेदार अधिकारियों ने ओवर लतोड़ वाहनो को सीज कर गाड़ियों का नही दे रहे चालान, जुर्माना भरने के बाद भी गाड़ियों की रिसीविंग नही मिलने पर थाने के बाहर खड़ी है गाड़िया। खनन विभाग के बाहर धरना देकर मोटर मालिको ने बताया कि पिछले पांच दिनों से उनके ड्राइवर कंडेक्टर जंगल मे गाड़ियों की देख रेख में लगे है।