अडकी: करकारी नदी किनारे बसे गांव की धरती पर सोने का भंडार होने का दावा
अड़की, तमाड़ और कुचाई प्रखंड के सुदूर वन क्षेत्र में बसे दर्जनों गांवों के हजारों आदिवासी रविवार को कोरवा बाजार टाड़ में एकत्रित हुए और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए जोरदार आवाज उठाई। ग्रामीणों ने करकरी नदी के किनारे धरती के नीचे सोने का भंडार होने के दावे तथा सरकारी सर्वे कार्य का विरोध किया।