पाटी: घिंघारुकोट पेयजल योजना मामले में शिकायतकर्ता ने झूठी जांच रिपोर्ट देने के लगाए गंभीर आरोप, उच्चस्तर जांच होगी
Pati, Champawat | Nov 30, 2025 पाटी विकासखंड की एक पेयजल योजना की जांच ही सवालों के घेरे में आ गई है। ये जांच शिकायतकर्ता की मौजूदगी के बगैर ही कर दी गई। शिकायतकर्ता ने पूरी जांच पर कई सवाल उठाते हुए आज 30 नवंबर को पाटी के BDO को पत्र भेजा है। खंड विकास अधिकारी अवनीश उपाध्याय का कहना है कि शिकायतकर्ता के बिंदुओं के दृष्टिगत फिर से पेयजल योजना की जांच कराई जाएगी। पाटी के सांगों ग्राम पंचा