रविवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार दुमका जिला के रानीश्वर प्रखंड समेत आस पास के क्षेत्र में तीन दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है| बीते शनिवार को पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा, और शर्द हवा चलती रही| अहले सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा और धुंध छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। स्थिति यह रही कि सुबह करीब दस बजे सूर्यदेव के दर्शन हो सके...