नासरीगंज: नगर के वार्डों में एक जून को मतदान करने के लिए सद्भावना समिति के सदस्यों के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत एक जून को मतदान करने को लेकर सद्भावना समिति नासरीगंज के सदस्यों के द्वारा नगर के यादव टोला, धुस, पोस्टल रोड, बड़ी बाजार रोड, मेन रोड, मंगलाबाजार समेत कई वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व सद्भावना समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।