बांसवाड़ा: बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान से गीता जयंती के अवसर पर भव्य कलश यात्रा, आस्था और भक्ति का संगम
बांसवाड़ा शहर में गीता जयंती का पावन उत्सव इस वर्ष भी रविवार दोपहर 3:30 बजे पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत, रविवार को आस्था और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब कुशलबाग मैदान से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई।इस भव्य शोभायात्रा में 7100 से भी अधिक कलशों के साथ महिलाओं, युवाओं मौजूद रहे।