राजकीयावास खुर्द गांव में करोड़ों रुपए की लागत से आई माता का मंदिर निर्माण का कार्य आज शुरू हुआ, सीरवी समाज के धर्मगुरु माधव सिंह दीवान एवं साधु संतों द्वारा नीव का मुहूर्त किया गया गाजे बाजे एवं वैदिक मंत्र चार द्वारा नींव का मुहूर्त हुआ ,कार्यक्रम में आसपास के अनेक गांव से सीरवी समाज के समाज बंधु पहुंचे।