नासरीगंज: पडुरी मध्य विद्यालय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीएम ने लगाई चुनावी चौपाल
मतदान प्रतिशत बढाने को ले जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पडुरी में चुनावी चौपाल लगाया। चौपाल के माध्यम से अधिकारियों द्वारा लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपिल की गई। कार्यक्रम के उपरांत गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।