शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने कलश यात्रा के दौरान महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी करने वाले महिला गिरोह की 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से 5 सोने की चेन, 2 मंगलसूत्र और एक सोने का पेंडल—कुल लगभग 15 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए। 24 नवंबर को दो महिलाओं ने अपनी चेन और मंगलसूत्र चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।