लापुंग: माड़ी दर्मीटोली में भालू के हमले से दो लोग घायल
Lapung, Ranchi | Nov 24, 2025 लापुंग प्रखंड के माड़ी दर्मीटोली में भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब ग्रामीण चंपू उरांव (65), पिता बैजू उरांव और झालू उरांव (60), पिता मंगल उरांव, शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान अचानक भालू ने दोनों पर हमला कर दिया। हमले में चंपू उरांव के पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि झालू उरांव पर भालू ने अत्यंत क्रूरता से हमला किया।