ऋषिकेश: ढालवाला में पीएम मोदी की बहन से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, किया उनका स्वागत एवं सम्मान
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन से मिलने।वह अपने पति हसमुख भाई के साथ निजी यात्रा पर ऋषिकेश पहुंची है। इस दौरान कंडवाल ने उनका स्वागत सम्मान किया शॉल ओढ़ाकर। अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल भी रही मौजूद।