श्री रामायण सत्संग प्रचार समिति शाढ़ौरा द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस सोमवार को दोपहर 1 से 5 बजे तक प्रख्यात कथावाचक अष्टावक्र जी महाराज ने शिव पार्वती प्रंसंग का चित्रण किया मंगलवार को सुबह 7 बजे समिति सदस्य मंडल सिंह रधुवंशी ने जानकारी दी