पं.समिति मासलपुर के राजस्व गाँव बिनेगा में 21 दिसम्बर रविवार को दोपहर 1-2 बजे के करीब खेत पर काम करने के लिए जाते समय रास्ते में नदी पर अचानक से युवक का पैर फिसल गया। फिसलकर युवक नदी में गहरे पानी में गिरने के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता से युवक की तलाश शुरू करने सहित पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पंहुची मासलपुर व ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला।