छबड़ा में कृषि विभाग की ओर से शुक्रवार को मोटा अनाज के उत्पादन एवं उपयोग को बढ़ावा देने के लिए के किसानों को मोटा अनाज के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली सहायक कृषि निर्देशक चौथमल मिना ने बताया कि बाइक रेली निकालने का मतलब किसानों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करना हे और बताया गया कि मोटे अनाज में मैग्नीशियम फास्फोरस एवं आयरन पाए जाते है इस अनाज