इस्माइलाबाद: झांसा गांव से दवाई लेने गई विवाहिता लापता, पुलिस ने मामला दर्ज किया
झांसा गांव के पाला राम ने पुलिस को बताया कि उसकु बेटी पूजा दवाई लेने के लिए घर से निकली और वापिस नहीं लौटी। पूजा का विवाह यमुनानगर के कुलपूर गांव में किया था। अब तलाक का केस चल रहा है। पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों को भी सूचित कर दिया है।