रविवार की संध्या नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राजावर सड़क मार्ग स्थित अर्धनिर्मित नए थाना भवन के पास छापेमारी कर 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है । गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।