डिघौरा सोममऊ से 500 मीटर आगे युवक का शव गाड़ी के साथ हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Raebareli, Raebareli | Dec 11, 2025
11दिसम्बर2025समय11:10पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव और उसकी दोपहिया गाड़ी नाले से बरामद हुई है। डिघौरा सोममऊ गांव से लगभग 500 मीटर दूर सड़क किनारे नाले में यह शव मिला। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने शव और गाड़ी को नाले में देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।