बकेवर के लखना कस्बे में 450साल पुराने राम–जानकी मंदिर की अव्यवस्थाओं को लेकर शुरू हुआ आमरण अनशन आखिरकार तीसरे दिन समाप्त हो गया।प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए हस्तक्षेप किया।लखना कस्बे के ठाकुरान मोहल्ले में स्थित ऐतिहासिक राम–जानकी मंदिर जहाँ पुजारी व्यवस्था और मंदिर से लगी दुकानों की लम्बे समय से नीलामी व मंदिर का निर्माण होने को लेकर अनशन शुरु कियाथा।