कुरडेग के निर्मला उच्च विद्यालय ख़लीजोर के मैदान में शनिवार को 3:00 बजे स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एसपी सिमडेगा शामिल हुए ,जहां पर आठवीं तथा नवी कक्षा के बीच खेल का आयोजन हुआ इस दौरान कक्षा 9 की टीम ने 8 की टीम को 3-2 से पराजित किया। मौके पर एसपी ने उन्हें फील्ड तथा मेडल देकर सम्मानित किया ।