महसी: गलकारा में घर के अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी, जेवरात सहित गृहस्थी का सामान किया पार, पुलिस जांच में जुटी
हरदी थाना क्षेत्र के गलकारा गांव निवासी हवलदार सिंह के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। शनिवार सुबह करीब छः बजे घरवालों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ हजार रुपए नगद, करीब डेढ़ लाख का जेवर व अन्य गृहस्थी का सामान चोर चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।।