पडरौना: कुशीनगर में गेहूं बीज पर ओवर रेटिंग का खेल जारी, अधिक दामों में बिक रहा है बीज, किसान परेशान, अधिकारी बेपरवाह
कुशीनगर में गेंहू के बीज पर ओवर रेटिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा।जहां किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है, वहीं जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही इस पर पलीता लगाते नज़र आ रहे हैं। जिले के विशुनपुरा ब्लॉक के सरकारी बीज गोदाम से किसानों को जो गेंहू का बीज वितरित किया जा रहा है, उसकी निर्धारित कीमत 936 रुपये है,लेकिन किसानों से 1050 मे दिया जा रहा है