जगाधरी: साढौरा वासियों को मिली सौगात, साढौरा से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा को ज़िला चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी
चयेरमैन रमेश ठसका ने जानकारी देते बताया कि यह पहले भी बस यहां से चलती थी। मगर किन्हीं कारणों से बंद हो गई थी। जिसके बाद आज इसे पुणे से शुरू कर दिया गया है। जिनका उन्होंने हरी झंडी देखकर बस स्टैंड से रवाना किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इसे साढौरा वासियो को बेहतर लाभ मिलेगा और इससे रोडवेज प्रबंधन विभाग को भी फायदा होगा।