सिंगोली क्षेत्र में सोमवार को जर्जर सड़क ने एक बार फिर एंबुलेंस स्टॉफ को रास्ते में ही डिलीवरी करवाने पर मजबूर कर दिया। दर असल सिंगोली से डूंगरपुर पहुंचने में एंबुलेंस को काफी समय लग गया था। हालांकि एंबुलेंस स्टॉफ की कार्य दक्षता और तत्परता के चलते डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा को सुरक्षित सिंगोली हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है।