नागोला के पास बड़गांव में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे भिलाड़ी के पास लोडिंग टेम्पो ट्रॉली पलट गया।चबूतरे पर बैठा कमलेश रेगर चपेट में आ गया जिसके पैर में गंभीर चोट लगी।तुरंत घायल कमलेश को केकड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया है।घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी गई।हादसे के दौरान टेम्पो ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।हादसे का कारण खराब सड़क मार्ग पर गहरे खड्डे होना बताया है।