छिबरामऊ: काशीराम कॉलोनी के पास तेज रफ्तार कार ने अस्पताल के कर्मचारी को मारी टक्कर, उपचार के बहाने की मारपीट
छिबरामऊ के काशीराम कॉलोनी के पास एक कर्मचारी 100 शैय्या अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहा था तभी उसकी बाइक में कार सवारों ने टक्कर मार दी।जिससे वह घायल हो गया।हादसे की बात कर सवार उसे उपचार के लिए अपनी गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे रास्ते में की मारपीट जब में रखें ₹8000 भी लूट रास्ते में फेंक कर हुए फरार। हालांकि यह घटना बुधवार की दोपहर 3:25 की बताई जा रही।