आमस थाना अंतर्गत के बेलबीघा गांव के अरविंद रिकियासन के भाई नंदू रिकियासन के परिवार के साथ मंगलवार की दोपहर 12:00 एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में नंदू रिकियासन की पत्नी वैजंती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नंदू रिकियासन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज फिलहाल चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैजंती देवी अपने 4 वर्षीय पुत्र शेखर र