लखीमपुर खीरी जिले के मरखापुर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। गांव कटरा, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी निवासी अंकित कुमार पुत्र कुन्नू लखनऊ में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीती रात वह बाइक से लखनऊ से अपनी बहन के घर अंगठी गांव जा रहा था, लेकिन किसे पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।